विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बड़ी संख्या में कार्यक्रम हुए। प्रदेश आयुष विभाग की ओर से मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शिमला के रिज मैदान पर किया गया। रिज पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सहित करीब एक हजार लोगों से योगाभ्यास किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे राज्यपाल ने कहा कि भारत की परंपरा में ही योग रहा है। भारत के ऋषियों ने इसे सभी लोगों को दिया लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यावाद करते हैं कि उन्होंने अपने विशेष प्रयास से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को करने के लिए एक ऐसी व्यवस्था की मांग की और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में घोषित किया। 

इसी का परिणाम है कि आज विश्व के 124 से अधिक देशों में शुरू हुआ योगाभ्यास बढ़ता चला जा रहा है। योग सतत् प्रक्रिया है, उसे सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य की दृष्टि से और मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए करना चाहिए। आयुष विभाग के निदेशक निपुण जिंदल ने कहा कि जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि रिज मैदान पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा विभिन्न संस्थाएं अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में भी योगासन और प्राणायाम करवाया गया। उधर, भाजपा ने भी मंडल स्तर पर विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रम रखे गए। इस दौरान लोगों ने विभिन्न योगासन किए।

World Yoga Day: people practiced yoga in Himachal, main event held on Shimla Ridge, see photos

केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला छावनी में किया योग उत्सव का आयोजन
वहीं, केंद्रीय विद्यालय संगठन के साथ मिलकर केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला छावनी में अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव का आयोजन किया। इस मौके पर स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने प्राचार्य पुष्पा शर्मा के नेतृत्व में योगाभ्यास किया। योग गुरु राखी शर्मा ने विद्यार्थियों को योग के विभिन्न योगासन करवाए। 

World Yoga Day: people practiced yoga in Himachal, main event held on Shimla Ridge, see photos

इसी तरह धर्मशाला के साई मैदान में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया।

World Yoga Day: people practiced yoga in Himachal, main event held on Shimla Ridge, see photos

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हल्की बारिश के बीच 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित अटल टनल रोहतांग समेत दस जगहों पर योग क्रियाएं की गईं। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर तापमान में भारी गिरावट के बावजूद योगाभ्यास हुआ। 

World Yoga Day: people practiced yoga in Himachal, main event held on Shimla Ridge, see photos

वहीं आयुष विभाग ने जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन रथ मैदान ढालपुर में किया, जबकि अन्य चिह्नित स्थानों पर भी योग क्रियाएं करवाकर लोगों को दिनचर्या में योग और ध्यान को शामिल कर शरीर को निरोग रखने का संदेश दिया।

World Yoga Day: people practiced yoga in Himachal, main event held on Shimla Ridge, see photos

ढालपुर में उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने जिला स्तरीय योग दिवस का शुभारंभ किया। इसमें जिला प्रशासन, सामाजिक संगठनों, सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों और एनसीसी और एनएसएस के स्वयं सेवियों ने योगाभ्यास में भाग लिया।

World Yoga Day: people practiced yoga in Himachal, main event held on Shimla Ridge, see photos

उधर, उपायुक्त कुल्लू ने कहा कि साल में एक बार योग न करें, बल्कि योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए और रोजाना योगाभ्यास करते रहे। इससे शरीर निरोग रहेगा और स्वास्थ्य में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।