हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के हालिया दौरे प्रतिक्रिया दी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों का राज्य में स्वागत है, लेकिन हम उनसे यह उम्मीद नहीं करते कि वे यहां आकर झूठ बोलें। वह हाल ही में मंत्री बने हैं और उन्हें अपने मंत्रालय के बारे में पूरी जानकारी नहीं हो सकती है। वह जिस 11,806 करोड़ रुपये (बजटीय आवंटन) की बात कर रहे हैं, उसका बजटीय आवंटन की 'गुलाबी' किताब में कोई उल्लेख नहीं है। मैं रवनीत सिंह बिट्टू से कहना चाहता हूं कि उन्हें पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही बोलना चाहिए और गलत बयान नहीं देना चाहिए।