हिमाचल के आठ जिलों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का येलो-ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है।  माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 5 जनवरी को हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा व लाहाैल-स्पीति के लिए भारी बारिश-बर्फबारी व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। जबकि 6 जनवरी को लाहाैल-स्पीति, किन्नाैर, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा व चंबा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज भी कुछ पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

तापमान में गिरावट आने के आसार
7 जनवरी को भी कुछ स्थानों पर माैसम खराब बना रह सकता है। 8 जनवरी से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। शिमला में भी आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। अगले 2-3 दिनों के दौरान मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट आने की संभावना है।

इन पर्यटन स्थालों पर भारी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान
माैसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी की दोपहर से लेकर 6 जनवरी 2025 की सुबह तक हिमाचल प्रदेश में व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है। वहीं, 5 जनवरी की दोपहर से 7 जनवरी की सुबह तक राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है, कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है। 5 जनवरी और 6 जनवरी को शिमला शहर, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी और मनाली सहित अधिकांश पर्यटन स्थलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 5 जनवरी और 6 जनवरी को राज्य के निचले पहाड़ी/मैदानी क्षेत्रों और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के  अंधड़ चलने की संभावना है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.4, सुंदरनगर 3.0, भुंतर 3.0, कल्पा 0.7, धर्मशाला 5.8, ऊना 3.0, नाहन 9.1, केलांग -2.3, पालमपुर 10.5, मनाली 5.1, कांगड़ा 7.5, मंडी 5.7, बिलासपुर 6.3, हमीरपुर 5.1, चंबा 7.7, डलहाैजी 10.9, कुफरी 10.9, कुकुमसेरी -1.9, नारकंडा 7.6, भरमाैर 8.2, रिकांगपिओ 3.8, धाैलाकुआं 6.2, सेऊबाग 4.5, बरठीं 3.8, समदो -4.5, कसाैली 15.2, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 0.3, ताबो -8.4 व बजाैरा में 3.1  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

जनवरी-मार्च के दौरान इन जिलों में होगी सामान्य बारिश
35-45 प्रतिशत संभावना है कि जनवरी-मार्च 2025 के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से कम वर्षा होगी, सिवाय किन्नौर जिले और लाहौल-स्पीति जिले के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होगी।  चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर जिलों के कुछ हिस्सों और सोलन जिले के आसपास के क्षेत्रों में सामान्य वर्षा होगी। 50-75 प्रतिशत संभावना है कि जनवरी 2025 के दौरान प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी इलाकों और आसपास के मध्य पहाड़ी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, जबकि निचले पहाड़ी इलाकों/मैदानी इलाकों में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here