370 हटने के बाद विकास की रफ्तार तेज, 237 युवाओं को मिले सरकारी नियुक्ति पत्र

उत्तर रेलवे द्वारा जम्मू में आयोजित रोजगार मेले के दौरान विभिन्न केंद्रीय विभागों में चयनित 237 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने की जानकारी दी, जिनमें से 40,000 से अधिक को रेलवे में नियुक्ति मिली है।

जम्मू के कैनाल रोड स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए इस आयोजन में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में व्यापक विकास कार्य हो रहे हैं और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

विकास योजनाओं और निर्यात को लेकर केंद्र सक्रिय

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय जम्मू-कश्मीर के उत्पादों की पहचान कर रहा है ताकि निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके। राज्य में जल्द ही बड़े स्तर पर खरीदार-विक्रेता सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा और निर्यातकों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।

आईटी सेक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स के माध्यम से स्थानीय स्टार्टअप्स को समर्थन देने की दिशा में कार्य हो रहा है, जिससे युवाओं की आमदनी में वृद्धि और नए रोजगार की संभावनाएं बढ़ सकें।

रेलवे सेवाएं और सुविधाएं बढ़ाने पर बल

जितिन प्रसाद ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि जम्मू से विभिन्न राज्यों के लिए रेल सेवाओं में विस्तार किया जाए, जिससे स्थानीय जनता को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में जम्मू-कश्मीर का समावेशी विकास और युवाओं को सशक्त बनाना है।

खानपान की मुफ्त व्यवस्था, युवाओं में खुशी का माहौल

कार्यक्रम के दौरान रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा प्रतिभागी युवाओं के लिए निशुल्क खानपान की व्यवस्था की गई थी, जिसकी सराहना उपस्थित युवाओं ने की।

नौकरी पाने वाले युवाओं की प्रतिक्रिया

  • पिंटू, राजस्थान: “रेलवे में नियुक्ति पत्र पाकर गर्व महसूस हो रहा है, यह मेरे लिए भावुक क्षण है। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से जुड़ना गौरव की बात है।”
  • जयंत जवाला, बागपत (यूपी): “डाक विभाग में चयन हुआ है। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही, जो युवाओं के लिए सकारात्मक संकेत है।”
  • कन्हैया, राजस्थान: “कॉलेज के बाद से ही तैयारी कर रहा था, पारदर्शी परीक्षा प्रणाली ने आत्मविश्वास बढ़ाया है।”
  • अभिषेक भगत, जम्मू: “डाक विभाग में चयन से परिवार बेहद खुश है। केंद्र सरकार की नौकरी में भरोसा इसलिए किया क्योंकि प्रक्रिया समयबद्ध और निष्पक्ष रही।”

समापन

कार्यक्रम में सांसद जुगल किशोर शर्मा, रेलवे के डीआरएम विवेक कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री जितिन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को व्यापक अवसर मिल सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here