ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव मोहम्मद ऐजाज असद ने गुरुवार को आगामी श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों के सिलसिले में पहलगाम क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई और जरूरी सुविधाओं की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया और अधिकारियों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सचिव ने नुनवान बेस कैंप से चंदनवाड़ी, पिस्सू टॉप, जोजीबल, वावबल और शेषनाग तक स्थित विभिन्न शिविर स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। उनके साथ ग्रामीण स्वच्छता की महानिदेशक अनु मल्होत्रा, एसीडी अनंतनाग शफीक अहमद और बीडीओ पहलगाम समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय, स्नानगृह, कूड़ेदान, जल निकासी और अपशिष्ट पृथक्करण से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने नुनवान सहित यात्रा मार्ग पर कूड़ेदानों की संख्या बढ़ाने, कचरा स्रोत पर ही अलग करने और शून्य-लैंडफिल नीति को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।
सचिव ने ग्रे वाटर मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि जलभराव की समस्या न हो और पर्यावरण के अनुकूल अपशिष्ट निपटान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने तीर्थयात्रियों से रीयल टाइम प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड आधारित फीडबैक सिस्टम की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर यात्री को सुरक्षित और स्वच्छ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
निरीक्षण के अंतिम चरण में सचिव ने पहलगाम हेलीपैड पर यात्रा प्रबंधों का जायजा लिया और तीर्थयात्री-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।