अमरनाथ यात्रा: दस दिन में 1.45 लाख भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

श्रीनगर। श्री अमरनाथ यात्रा के आठवें दिन गुरुवार को पवित्र गुफा में 17,022 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। इसी के साथ अब तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 1,45,716 के पार पहुंच गई है।

श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि की संभावना को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग और गुफा क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गुरुवार को हल्की रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं के बावजूद श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नहीं आई। बालटाल और पहलगाम मार्ग से पहले की तुलना में अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों की आस्था और ऊर्जा “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के नारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाए हुए थी।

दर्शन करने वालों का विवरण
इस दिन दर्शन करने वाले 17,022 श्रद्धालुओं में 12,471 पुरुष, 4,000 महिलाएं, 182 बच्चे, 5 साध्वियां, 108 साधु, 3 किन्नर और 253 सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।

सोमवार को बना अब तक का रिकॉर्ड
तीर्थयात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हुई थी और अब तक 7 जुलाई को सर्वाधिक 23,500 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है, ऐसे में इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुफा पहुंचे।

प्रतिदिन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

तिथिदर्शन करने वाले श्रद्धालु
3 जुलाई12,348
4 जुलाई14,515
5 जुलाई21,109
6 जुलाई21,512
7 जुलाई23,500
8 जुलाई18,633
9 जुलाई16,720
10 जुलाई17,022

श्राइन बोर्ड और प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा, आवास, भोजन और चिकित्सा सेवाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। बढ़ती श्रद्धालु संख्या को देखते हुए निगरानी और व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here