भाजपा नेता एजाज सुपुर्द ए खाक, जनाजे में मासूम बेटे को देख बिलख पड़े

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में रविवार को पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता एजाज अहमद शेख को उनके पैतृक गांव हुरपोरा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल हुए। शनिवार देर रात आतंकियों ने दो हमलों को अंजाम दिया।

रविवार सुबह जैसे ही एंबुलेंस एजाज के पार्थिव शरीर को लेकर उनके घर पहुंची, तो हर ओर चीख पुकार मच गई। एजाज अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और तीन छोटे बच्चों (दो बेटी और एक बेटा) को छोड़ गए हैं। उनका बेटा लाल कुर्ते में अपने पिता के जनाजे में शामिल हुआ। नन्हा बेटा शायद पूरी तरह से इस चीज से वाकिफ नहीं था कि अब उसके सिर से पिता का साया उठ गया है। खामोश बच्चे की ओर जिसकी भी निगाह पड़ती, उसकी आंखों में पानी उतर आता।

shopian BJP leader Ajaz Ahmed sheikh killed by terrorist laid to rest political parties condemned killing

शोपियां के हुरपोरा गांव में आतंकियों ने एजाज अहमद पर गोलियां बरसाईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उधर, पहलगाम में घूमने पहुंचे राजस्थान के पर्यटक दंपती को आतंकियों ने निशाना बनाया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

दहशतगर्दों ने पहलगाम के पास येनर में जयपुर के दंपती फरहा और तबरेज पर हमला किया। दोनों को पास से गोली मारने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। बताते हैं कि दोनों येनर में एक रेस्तरां में खाना खाने आए थे, तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग की।

shopian BJP leader Ajaz Ahmed sheikh killed by terrorist laid to rest political parties condemned killing

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। दोनों स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी आतंकियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

shopian BJP leader Ajaz Ahmed sheikh killed by terrorist laid to rest political parties condemned killing

कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मानवता को किया लहूलुहान- रैना

दोनों आतंकियों हमलों की सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक बार फिर कश्मीर में मानवता को लहूलुहान किया। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। दोषियों को इसकी सजा जरूर मिलेगी। परिवार के सदस्यों के प्रति उनकी हार्दिक संवेदनाएं हैं।

shopian BJP leader Ajaz Ahmed sheikh killed by terrorist laid to rest political parties condemned killing

भाजपा के एक बहादुर सिपाही थे एजाज अहमद- यूसुफ शाह

भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी साजिद यूसुफ शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह आतंकवादियों द्वारा पूर्व सरपंच एजाज अहमद शेख की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। एजाज अहमद जम्मू-कश्मीर में भाजपा के एक बहादुर सिपाही थे। भाजपा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले एजाज अहमद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। 

shopian BJP leader Ajaz Ahmed sheikh killed by terrorist laid to rest political parties condemned killing

उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा ‘दक्षिण कश्मीर में पर्यटकों और भाजपा के राजनीतिक कार्यकर्ता पर आतंकवादी हमलों के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह स्पष्ट रूप से इन घातक हमलों की निंदा करते हैं। एजाज अहमद के परिवार के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। मैं तबरेज और फराह के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

एजाज अहमद शेख के भाई इरफान अहमद शेख ने बताया, ”रात करीब 10 बजे हमने गोली चलने की आवाज सुनी लेकिन हमें नहीं पता था कि यह आवाज कहां से आई। 10-15 मिनट बाद उनकी मां ने कहा कि किसी ने एजाज को गोली मार दी है। हमें नहीं पता कि गोली चलाने वाला कहां से आया और कहां गया। 10-15 मिनट के बाद, पुलिस और सेना यहां आई और हम उसे (एजाज अहमद शेख) अस्पताल ले गए, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।’

shopian BJP leader Ajaz Ahmed sheikh killed by terrorist laid to rest political parties condemned killing

एजाज अहमद शेख के दोस्त वसीम अहमद ने बताया, ‘हम घर पर बैठे थे और अचानक फोन आया कि पूर्व सरपंच के साथ ऐसी घटना हुई है…उन्होंने इस क्षेत्र में बहुत विकास किया है… यह बहुत दुखद घटना है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here