जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो रहा है. आतंकवादी रुक-रुक कर लगातार फायरिंग कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षाबल के जवान उनकी फायरिंग का जवाब दे रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों ने दो आतंकियों को घेर कर रखा है और उम्मीद है कि उन्हें जल्द ढेर किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के जबरवान वन क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दरअसल, सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों से आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इनपुट मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी
वहीं, जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. यहां अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, मारा गया आतंकी पाकिस्तानी मूल के ढेर किए गए आतंकी का साथी हो सकता है.
50 से ज्यादा आतंकियों ने की घुसपैठ
घाटी में अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों को 50 से ज्यादा आतंकियों के घुसपैठ की सूचना मिली. इसके बाद से ही पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव के बाद से घाटी में लगातार मुठभेड़ और हमले के मामले बढ़े हैं. ऐसे में सुरक्षाबलों के सामने इसे कम करने की चुनौती सामने है. इससे निपटने के लिए भारतीय सेना की तरफ से बड़े स्तर पर प्लान तैयार किया गया है.
सुरक्षाबलों को जिन क्षेत्रों में आतंकियों के होने की सूचना मिलती है, वहां पर गहन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. आतंकियों की साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबल आशंका वाली सभी जगहों पर पहुंच रहे हैं.