पुलवामा के त्राल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

शोपियां में तीन आतंकी ढेर, हथियार बरामद

इससे पहले, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह मुठभेड़ में लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों में शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे, अदनान शफी और अहसान-उल-हक शेक शामिल हैं। मौके से एके-47 राइफल, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

मुठभेड़ का घटनाक्रम

शोपियां के शुक्रू केलर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को मार गिराया।

लश्कर के शीर्ष कमांडर कुट्टे का काला इतिहास

लश्कर-ए-ताइबा के कमांडर शाहिद कुट्टे का संबंध शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा से था। वह मार्च 2023 में लश्कर से जुड़ा था और ए-कैटेगरी का आतंकी था। कुट्टे कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा, जिनमें 2024 में भाजपा सरपंच की हत्या और जर्मन पर्यटकों पर हमला भी शामिल है।

अन्य आतंकियों का विवरण

लश्कर का दूसरा आतंकी अदनान शफी शोपियां का निवासी था और अक्टूबर 2024 में संगठन में शामिल हुआ था। शफी पर गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या का आरोप था। तीसरा आतंकी अहसान-उल-हक शेक पुलवामा का निवासी था और वह जून 2023 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here