देश की रक्षा के लिए कश्मीर घाटी से अग्निवीरों का पहला जत्था भारतीय सेना में आधिकारिक तौर पर शामिल हो गया है। सेना ने पुष्टि करते हुए बताया किअग्निवीर दल के लिए पासिंग आउट परेड श्रीनगर में जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट (जेएकेएलआई) केंद्र में हुई।
इन अग्निवीरों का चयन श्रीनगर में सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) के माध्यम से किया गया। जवानों ने एक समारोह में पासिंग आउट परेड में भाग लिया। इस कार्यक्रम में अग्निवीरों के माता-पिता भी शामिल हुए।