घाटी में बर्फबारी के बीच क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं। श्रीनगर शहर समेत संवेदनशील इलाकों में व्यापक तलाशी और निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियां संभावित आतंकी खतरे से निपटने और पर्यटकों को सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से एरिया डोमिनेशन और एंटी-सबोटाज ऑपरेशन को तेज कर रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को श्रीनगर में कई अहम ठिकानों के आसपास संयुक्त सुरक्षा अभियान चलाया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीआरपीएफ के सहयोग से शहर के नॉर्थ जोन में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की गहन जांच की गई।
सूत्रों के मुताबिक, प्रमुख चौराहों और बाजारों में सुरक्षा बलों की टीमें तैनात रहीं। वाहनों की सघन जांच, दस्तावेजों का सत्यापन और चालकों से पूछताछ की गई। इसके अलावा दुकानों और संदिग्ध इमारतों की तलाशी भी ली गई। इस दौरान विशेष खोजी कुत्तों की मदद से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन अभियानों का मकसद सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करना, ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करना और आम नागरिकों व महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के संयुक्त अभ्यास समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोका जा सके और लोगों का भरोसा बना रहे।
श्रीनगर में महाराजा बाजार और अमीरा कदल समेत कई इलाकों में अभियान चलाया गया। ये क्षेत्र बख्शी स्टेडियम के आसपास हैं, जहां गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े समारोह आयोजित होते हैं। इसके अलावा लाल चौक, घंटाघर और पर्यटकों की आवाजाही वाले बाहरी इलाके निशात में भी सुरक्षा जांच की गई। अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है, ऐसे में सुरक्षा अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
पहलगाम के पास भी तलाशी अभियान
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित सालिया इलाके में भी मंगलवार को पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर बड़ा तलाशी अभियान चलाया। यह क्षेत्र प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के नजदीक है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई किसी विशेष इनपुट के आधार पर की गई, हालांकि अभियान के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई। सुरक्षा बलों ने फिलहाल इस ऑपरेशन को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।