उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों का एक समूह एलओसी पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे सुरक्षाबलों ने चुनौती दी। जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।