जिला जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर के मकवाल इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान मोहम्मद साकिब (20) के रूप में हुई है। बीएसएफ उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बीएसएफ के जवान नियमित पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता देखा गया। बीएसएफ ने तुरंत उसे पकड़कर तलाशी ली तो उससे पाकिस्तान का पहचान पत्र मिला है। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसका सीमापार आने का मकसद क्या था तथा यहां किन लोगों से उसे मुलाकात करनी थी। पिछले एक साल के दौरान जम्मू संभाग में सीमावर्ती जिलों में आतंकी वारदातें और घुसपैठ की गतिविधियां काफी काफी बढ़ गई हैं।
जुलाई 2023 में अरनिया सेक्टर में मार गिराया था घुसपैठिया
पिछले वर्ष 30 व 31 जुलाई की रातकरीब 1.45 बजे अरनिया सेक्टर में जबोवाल सीमा चौकी के पास सीमा बाड़ को पार करने में कामयाब होने के बाद भारतीय सीमा में घुस आए एक घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया था। इससे पहले 25 जुलाई को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में चार किलोग्राम से अधिक उच्च श्रेणी की हेरोइन ले जा रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया था।