जम्मू के घरोटा में संदिग्ध देखे जाने के बाद पुलिस और एसओजी ने सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान घरोटा इलाके में गहन तलाशी ली गई। इसके साथ लगते इलाकों को भी खंगाला गया। साथ के संपर्क मार्गों पर भी अतिरिक्त जांच की व्यवस्था की गई है।
हाल ही में चिनाब नदी के पास भी संदिग्ध देखे गए थे, जिसे बाद बड़े पैमाने पर इलाका खंगाला गया। दूसरी बार संदिग्ध देखे जाने की खबर से सुरक्षाबल किसी तरह की चूक नहीं चाहते हैं। ऐसे में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे घबराएं नहीं, किसी भी तरह की संदिग्धता देखे जाने पर तुरंत सूचित करें, पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें हर आतंक का अंत करने में सक्षम है।