जम्मू शहर के रेजिडेंसी रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक फोन कॉल से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड की टीमें पहुंची। टीमों ने स्कूल के चारों तरफ से घेराबंदी कर कोना-कोना खंगाला।

स्कूल के सभी कमरों, मैदानों ऑडिटोरियम हॉल, स्कूली बस और परिसर की व्यापक तलाशी ली गई। स्कूल के साथ लगते मार्गों पर सुरक्षा बल की टीमें तैनात रहीं। स्कूल में इस तरह पुलिस और अन्य सुरक्षा दलों के पहुंचने से बच्चों में डर का माहौल भी बन गया। स्कूली स्टाफ और शिक्षक बच्चों के साथ ही रहे। उन्होंने बच्चों को निडर रहने के लिए प्रेरित किया।

Jammu: Threat to blow up Delhi Public School police and bomb disposal squad reached spot

वहीं, इस खबर का पता चलते ही स्कूल में अभिभावकों के फोन आना शुरू हो गए। कई अभिभावक तो खुद स्कूल पहुंच गए। पुलिस ने अभिभावकों को जांच के दौरान बाहर ही रहने की सलाह दी और आश्वस्त किया कि किसी भी खतरे से निपटने के लिए पुलिस सक्षम है। आश्वासन के बाद भी अभिभावकों के चेहरों पर अपने बच्चों की चिंता की शिकन साफ देखने को मिली।

बम से उड़ाने की धमकी निकली झूठी

इस मामले को लेकर जम्मू पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात कॉलर द्वारा एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है। किस ने फोन किया और क्यों स्कूल को उड़ाने की अफवाह फैलाई। इस तरह लोगों में डर फैलाने का क्या मकसद था... पुलिस आरोपी के साथ ही इन सवालों की जांच कर रही है।