अमरनाथ यात्रा में लुधियाना का श्रद्धालु लापता, Z-Morh ग्लेशियर में कूदा, रेस्क्यू जारी

श्रीनगर/रेलपथरी: अमरनाथ यात्रा के दौरान लापता हुए एक श्रद्धालु की खोज के लिए सुरक्षा और आपदा राहत एजेंसियों ने बड़ा अभियान शुरू किया है। लुधियाना निवासी सुरिंदर पाल अरोड़ा यात्रा के दौरान अचानक लापता हो गए, जिसके बाद एसडीआरएफ, सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरोड़ा सात अन्य यात्रियों के साथ अमरनाथ यात्रा पर निकले थे। देर रात करीब 12:30 बजे, जब उनका दल बुरिमर्ग से रेलपथरी की ओर बढ़ रहा था, तभी सुरिंदर पाल को हाई एल्टीट्यूड बीमारी (उच्च ऊंचाई पर होने वाली स्वास्थ्य समस्या) के लक्षण दिखाई देने लगे। बताया गया कि वह असामान्य व्यवहार करने लगे—कभी इधर-उधर दौड़ने लगे, तो कभी बर्फीले पानी से स्नान करने लगे।

स्थिति गंभीर तब हुई जब उन्होंने रेलिंग पार कर जेड मोड़ ग्लेशियर के पास छलांग लगा दी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है।

रक्षा और राहत एजेंसियों का संयुक्त अभियान

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, SDRF, NDRF, CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस, स्थानीय वालंटियर्स (VHGs) और अन्य एजेंसियों ने साझा अभियान की शुरुआत की। सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरों और अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र की दुर्गम परिस्थितियों के बावजूद राहत टीमें लगातार प्रयासरत हैं। खोज अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक लापता श्रद्धालु का पता नहीं चल जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here