श्रीनगर/कुलगाम: दक्षिण कश्मीर से पुलिस ने बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने का आरोप है। अधिकारियों के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने कुलगाम जिले से 26 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ कटारी को ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि यूसुफ कटारी ने हमले में शामिल आतंकवादियों को रसद मुहैया कराई थी, जिनमें बाद में ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए आतंकवादी भी शामिल थे। 29 जुलाई को सेना के पैरा कमांडो ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इनमें 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ भी शामिल था। अन्य दो आतंकवादियों की पहचान जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। जिब्रान अक्टूबर 2024 में सोनमर्ग सुरंग हमले में भी शामिल था।

इसी बीच, कुलगाम जिले के ब्रिनाल वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। सेना के अनुसार, यह ठिकाना जंगल में छिपाकर बनाया गया था और अब इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। ऑपरेशन के दौरान वहां से एक गैस सिलेंडर और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। इलाके में तलाशी अभियान चलाकर किसी भी अन्य संदिग्ध गतिविधि या सामग्री की जांच की जा रही है।