जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नई सूची जारी की है। इसी लिस्ट में पांच नामों को मंजूरी दी गई है। लिस्ट के अनुसार, बारामूला सीट से मीर इकबाल, बांदीपुरा सीट से निजामुद्दीन भट्ट, सुचितगढ़ से बुशन डोगरा, अखनूर से अशोक भगत और छंब सीट से चारा चंद को चुनावी मैदान में उतारा है।