कॉमर्स कॉलेज में सिख छात्रों पर हमला, दस्तार की बेअदबी के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन

कैनाल रोड स्थित एसपीएमआर कॉमर्स कॉलेज में वीरवार को कुछ सिख छात्रों के साथ मारपीट और दस्तार के साथ बेअदबी के आरोप के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। छात्रों और सिख संगठनों के सदस्यों ने कॉलेज के बाहर डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन किया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के एक सस्पेंडेड छात्र ने अपने कुछ साथियों और बाहरी युवकों के साथ मिलकर मारपीट की और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। घटना के दौरान हमलावरों के पास तेजधार हथियार भी थे। नवाबाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिख छात्रों का कहना है कि आरोपी छात्र पहले भी विवाद और मारपीट में लिप्त रहा है, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की। छात्रों ने आरोप लगाया कि सस्पेंड किए जाने के बावजूद उसे कॉलेज परिसर में आने से क्यों नहीं रोका गया।

प्रदर्शन के दौरान कैनाल रोड से ज्वेल तक भारी जाम लगा। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में सभी छात्रों की सुरक्षा और भाईचारे का माहौल बनाए रखना जरूरी है।

कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. राजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे तत्काल प्रभाव से कॉलेज से निष्कासित (रस्टीकेट) कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी नार्थ विवेक शेखर ने भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here