घाटी में भाजपा नेता एवं पूर्व सरपंच एजाज अहमद शेख की हत्या के खिलाफ मंगलवार को भाजपा ने श्रीनगर में प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान सरकार का पुतला भी फूंका।

यह प्रदर्शन श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय के बाहर हुआ। प्रदर्शनकारियों ने शोपियां प्रशासन के खिलाफ भी रोष जताया। उन्होंने कहा कि एजाज अहमद शेख को सुरक्षा की उपेक्षा के कारण हुआ। 18 मई को शोपियां में आतंकियों ने एजाज अहमद शेख की हत्या कर दी थी।