श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में स्थित एक इमारत में रविवार को आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां पहुंची हैं। राहत की बात है कि किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, आग एक बिल्डिंग में लगी है। मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद हैं। 78 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है। अगले एक से डेढ़ घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया जाएगा। दमकलकर्मी को मामूली चोटें आईं हैं।