श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम जिले के हैदरपोरा इलाके में स्थित तहरीक-ए-हुर्रियत के मुख्य कार्यालय को सील कर दिया है। यह संगठन का दफ्तर रहमताबाद क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत में चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई की जड़ें पिछले साल दर्ज एक मामले से जुड़ी हैं, जिसमें संगठन पर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
यह संगठन साल 2004 में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी द्वारा तब स्थापित किया गया था, जब उन्होंने जमात-ए-इस्लामी से खुद को अलग कर लिया था। वर्ष 2023 में केंद्र सरकार ने तहरीक-ए-हुर्रियत को गैरकानूनी घोषित कर दिया था। संगठन का मुख्यालय श्रीनगर के हैदरपोरा स्थित गिलानी के आवास पर ही था।
पुलिस का कहना है कि यह कदम देश विरोधी गतिविधियों की जांच के तहत उठाया गया है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने तथा क्षेत्र में शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा बन सकते हैं।