जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में विलेज डिफेंस ग्रुप (वीडीजी) के दो सदस्य मारे गए हैं. सुरक्षा बलों को अभी तक उनके शव बरामद नहीं हुए हैं. इस बीच पुलिस ने विलेज डिफेंस ग्रुप के सदस्य नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है. ये दोनों अपने मवेशियों को चराने के लिए पास के वन क्षेत्र में गए थे, लेकिन वापस नहीं आए.
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में वीडीजी के दो सदस्यों की हत्या की निंदा की.
उन्होंने कहा है कि बर्बर हिंसा के ऐसे कृत्य जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण बाधा बने हुए हैं. दुख की इस घड़ी में उनके विचार और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं.