जम्मू क्षेत्र में मंगलवार को हुई तेज बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद पिछले चार दिनों से रेलवे यातायात प्रभावित है। अधिकारियों के अनुसार कठुआ और उधमपुर के बीच कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक खिसक गया और टूट-फूट हुई है, जिससे कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) की जारी सूची में पांच ऐसी ट्रेनें भी शामिल हैं, जिन्हें बीच रास्ते में ही शुरू या समाप्त किया जाएगा। इससे पहले 29 अगस्त को जम्मू, कटरा और उधमपुर से 40 ट्रेनें रद्द की जा चुकी थीं।
गुरुवार को नॉर्दर्न रेलवे ने दो विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलाईं, जिनसे लगभग 3,000 फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। लगातार भारी बारिश के चलते पिछले दो दिनों में जम्मू क्षेत्र में सड़क और रेल यातायात दोनों प्रभावित हुए हैं।
बारिश और बाढ़ से तीर्थयात्री और आम लोग भी फंस गए। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में भूस्खलन की चपेट में आने से 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं, जम्मू में इस वर्ष 1910 के बाद सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, बुधवार सुबह तक 380 मिमी रिकार्ड की गई।