सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू के बाड़ी ब्राह्मणा इलाके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये दोनों युवक रियासी जिले के निवासी हैं और उन पर आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं और उनके संपर्कों व गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा रही है।