जम्मू-कश्मीर की धार्मिक नगरी कटड़ा और त्रिकुटा पर्वत क्षेत्र में सोमवार को मौसम बिगड़ने के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा की हेलीकॉप्टर सेवा पूरी तरह बाधित रही। क्षेत्र में छाए घने बादलों और कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे कटड़ा से सांझीछत तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसका असर सैकड़ों श्रद्धालुओं पर पड़ा, विशेषकर उन पर जिन्होंने पहले से हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग की थी।
बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं को ज्यादा दिक्कत
सुबह से ही कटड़ा और भवन क्षेत्र में घने बादल और कोहरा छाया रहा, जिससे पर्वतों की ऊंचाइयों पर दृश्यता बेहद कम हो गई। हेलीकॉप्टर सेवा रद्द होने से बुजुर्ग, बच्चों वाले परिवार और अस्वस्थ श्रद्धालु अधिक प्रभावित हुए। दिल्ली से पहुंचे श्रद्धालु रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने वृद्ध माता-पिता के लिए उड़ान बुक की थी, लेकिन सेवा रद्द होने के कारण उन्हें पैदल ही यात्रा करनी पड़ी।
बुकिंग कराने वाले श्रद्धालु रहे भ्रमित
ऑनलाइन टिकट लेने वाले श्रद्धालु दिनभर स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार करते रहे। कुछ श्रद्धालुओं ने यात्रा स्थगित कर दी, जबकि कई ने मजबूरी में पैदल मार्ग अपनाया। मौसम की अनिश्चितता ने यात्रा कार्यक्रमों को प्रभावित किया।
अगले दो दिन भी खराब मौसम की आशंका
भारतीय मौसम विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटों तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना जताई है। प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं और अत्यधिक सावधानी बरतें।
मौसम सुधरते ही शुरू होगी सेवा, यात्रियों को मिलेगा रिफंड या नया स्लॉट
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से बहाल कर दी जाएंगी। जिन श्रद्धालुओं की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें या तो पूरा पैसा लौटाया जाएगा या अगली उपलब्ध उड़ानों में स्थान दिया जाएगा। कटड़ा और भवन क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क सक्रिय कर दिए गए हैं।