बारिश से बढ़ा तवी का जलस्तर, भारत ने पाकिस्तान को दी बाढ़ चेतावनी

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश से तवी नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारत ने संभावित बाढ़ की आशंका को लेकर पाकिस्तान को आगाह किया है। खास बात यह है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बावजूद भारत ने यह जानकारी साझा की है।

सूत्रों के अनुसार, इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने रविवार को तवी नदी में बाढ़ की संभावना को लेकर चेतावनी दी। हालांकि, भारत और पाकिस्तान दोनों की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सामान्यतः इस तरह की सूचनाएं सिंधु जल आयुक्त के माध्यम से दी जाती हैं। माना जा रहा है कि मई में सीमा पर तनाव के बाद यह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला बड़ा संपर्क है।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने भी भारत से मिली जानकारी के आधार पर अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के अगले ही दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए थे, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल था।

भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद और परीक्षाएं टलीं
मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई है। जल शक्ति मंत्री ने रविवार को झेलम, रावी और तवी सहित सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर की निगरानी के निर्देश दिए।

खराब मौसम के चलते सोमवार को जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखे गए। वहीं, जम्मू-कश्मीर विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने भी आदेश जारी कर कहा कि 25 अगस्त को क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here