भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास भारी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में चार बच्चों समेत 13 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तानी सेना का जवाबी हमला

भारत के मिसाइल हमले के बाद बुधवार देर रात पाकिस्तान ने एलओसी से सटे अग्रिम इलाकों में मोर्टार दागते हुए जबरदस्त गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दुश्मन के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी, कुपवाड़ा के उरी, करनाह और तंगधार सेक्टर में भी गोले दागे।

मृतकों की सूची

पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए 13 लोगों में से 12 के नाम सामने आए हैं:

  1. बलविंदर कौर उर्फ रूबी (33)
  2. मोहम्मद जैन खान (10)
  3. जोया खान (12)
  4. मोहम्मद अकरम (40)
  5. अमरीक सिंह (55)
  6. मोहम्मद इकबाल (45)
  7. रंजीत सिंह (48)
  8. शकीला बी (40)
  9. अमरजीत सिंह (47)
  10. मरियम खातून (7)
  11. विहान भार्गव (13)
  12. मोहम्मद रफी (40)
  13. एक व्यक्ति का नाम अज्ञात है

भारी नुकसान

गोलाबारी में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, वाहन जलकर खाक हो गए और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में कई घरों में आग लग गई।

भारत का करारा जवाब

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया। 25 मिनट में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया और आतंकी ढांचे को तबाह कर दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।