झारखंड बोर्ड का दसवीं का साइंस और हिंदी का पेपर लीक हो गया है. बोर्ड ने इसकी पुष्टि होने के बाद पूरे प्रदेश में दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. यह फैसला बोर्ड ने प्रश्न पत्र और वायरल हो रहे पेपर का मिलान करने के बाद लिया है.

झारखंड बोर्ड की ओर से कहा गया है कि पेपर लीक होने की बात सही है. इसीलिए पूरे राज में सैद्धांतिक विज्ञान और हिंदी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बोर्ड के मुताबिक कोडरमा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय प्लस 2 स्कूल, जमजा उच्च विद्यालय मरकच्चू समेत अन्य केंद्रों पर पेपर का वायरल पेपर से मिलान कराया गया था जिसमें पेपर लीक की बात सही पाई गई.

350 रुपये में बेंचा गया

झारखंड में दो विषयों का पेपर लीक मोबाइल पर वाट्रृसएंप ग्रुप बनाकर बेचा गया. इसके अलावा अन्य साधनों से भी इसकी बिक्री की गई. इसके लिए क्यूआर कोड शेयर किए गए. इस मामल में जैक अध्यक्ष का बयान आया है. कोडरमा और गिरिडीह से प्रश्न पत्र वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से इस बारे में जवाब मांगा जाएगा.

11 फरवरी से शुरू हुई हैं परीक्षाएं

झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं पिछले सप्ताह 11 फरवरी को शुरू हुईं थीं. इन्हें दो शिफ्टों में कराया जा रहा है. सुबह की पाली 9 बजकर 45 मिनट से 1 बजे तक. इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कराई जा रही है. बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च को समाप्त होनी हैं, हालांकि अब दो पेपर रद्द होने के बाद इन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है.

7 लाख छात्र-छात्राएं दे रहीं परीक्षा

झारखंड बोर्ड परीक्षा के लिए 7 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड ने सभी छात्रों से आग्रह किया है कि बोर्ड से संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं, छात्र किसी की बातों में न आएं.