रांची। झारखंड में सामने आए शराब घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को बड़ी सफलता मिली है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत चल रही कार्रवाई के दौरान एसीबी ने छत्तीसगढ़ के शराब व्यवसायी नवीन केडिया को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, झारखंड एसीबी की टीम ने गोवा में कार्रवाई करते हुए नवीन केडिया को हिरासत में लिया। आरोपी की गिरफ्तारी को शराब घोटाले की जांच में अहम कड़ी माना जा रहा है। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच अभी जारी है।