धार जिले की धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर पर सोमवार को जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि विधायक अपने कुछ साथियों के साथ खेत का जायजा लेने पहुंचे थे, तभी जमीन को लेकर पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान पड़ोसियों द्वारा किए गए हमले में विधायक के सिर पर गंभीर चोट आई है।

घटना धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसोदिया की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, फोरलेन के समीप यात्री प्रतीक्षालय के पीछे विधायक का खेत स्थित है। कालूसिंह ठाकुर अपने सहयोगी नारायण सिंगार, नवदीप निंगवाल और गनमैन कैलाश पवार के साथ खेत में चल रहे कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। उसी समय पास के खेत से जुड़े कुछ लोग वहां पहुंचे और जमीन को अपनी बताते हुए विवाद करने लगे।

विवाद बढ़ने पर आरोप है कि पड़ोसियों ने विधायक से अभद्र भाषा में बात की और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान प्रिन्स उर्फ पिंटू नामक युवक ने पत्थर उठाकर विधायक के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। आरोप है कि अन्य लोगों ने भी हाथापाई की। मौके पर मौजूद साथियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला और घायल विधायक को तत्काल इलाज के लिए धामनोद के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। इससे पहले उन्हें एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार भी दिलाया गया था।

धामनोद पुलिस ने इस मामले में प्रिन्स उर्फ पिंटू, गेंदा बाई और रंजु सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। विधायक के सिर में चोट आई है और उनका इलाज जारी है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।