मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सोमवार को सड़क पर एक खतरनाक हादसा हुआ। महेश्वर के धरगांव क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सड़क सुरक्षा को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।