इंदौर। शहर में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे का उपयोग रुकने का नाम नहीं ले रहा है और यह लगातार लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के गले में गहरी कट लगने की बात सामने आई है, जिनमें से एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सबसे गंभीर घटना तीन इमली ब्रिज की है। यहां से गुजर रहे युवक हेमराज चौरसिया अचानक उड़ते हुए चाइनीज मांझे में उलझ गया। मांझे से गला कटते ही वह सड़क पर गिर पड़ा और काफी खून बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद कर उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
इसी दिन एक अन्य हादसा परदेशीपुरा इलाके में हुआ। नंदानगर निवासी महेश सोनी को भी चाइनीज मांझे से गले में गंभीर चोट आई। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी एमवाय अस्पताल पहुंचे और घायल युवक की स्थिति का जायजा लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि हेमराज आईटी पार्क से तीन इमली ब्रिज की ओर जा रहा था, तभी सड़क पर लटके कटे हुए चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया।
पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। लोगों से सूचना प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049108283 जारी किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ में काछी मोहल्ला और मेवाती मोहल्ला में मांझे की अवैध आपूर्ति से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें से रिजवान और जावेद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके साथ ही पुलिस ने आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में रैली निकालकर चाइनीज मांझे के खतरों के बारे में बताया। तिलक नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने कॉलोनियों में लोगों को इकट्ठा कर मांझे की धार का प्रदर्शन किया और समझाया कि यह ब्लेड की तरह काट सकता है और जानलेवा साबित हो सकता है। इस दौरान लोगों को चाइनीज मांझे से पतंग न उड़ाने की शपथ भी दिलाई गई।