इंदौर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव आने वाला है। इंदौर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20957/58) का रूट अब इंदौर से हिसार तक बढ़ा दिया गया है। इसके चलते ट्रेन अब रोहतक और महम के रास्ते चलेगी, जिससे इन शहरों के लोगों के लिए इंदौर तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
हालांकि, इस बदलाव के कारण इंदौर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि अब यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन की बजाय दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी।
नए समय और मार्ग:
-
इंदौर से हिसार (20957): ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4:45 बजे इंदौर से रवाना होगी। सुबह 4:52 बजे दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और रोहतक तथा शकूरबस्ती होते हुए सुबह 9:20 बजे हिसार पहुंचेगी।
-
हिसार से इंदौर वापसी (20958): ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1:20 बजे हिसार से रवाना होगी। शाम 6:15 बजे दिल्ली सफदरजंग पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 6:45 बजे इंदौर पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का नया रूट रेलवे बोर्ड से मंजूर हो चुका है। संचालन के दिन वही रहेंगे, लेकिन समय-सारिणी में मामूली बदलाव किया गया है। फिलहाल पुराने रूट पर टिकट बुकिंग रोक दी गई है और केवल 5 मार्च तक की टिकटें बुक की जा सकती हैं। नई समय-सारिणी और रूट के अनुसार टिकट बुकिंग बाद में फिर शुरू होगी। ट्रेन के नए रूट से संचालन 15 मार्च के बाद होने की संभावना है।
ट्रेन की विशेषताएं:
-
यह ट्रेन इंदौर से दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन चलती है और लगभग 11 घंटे 50 मिनट में 850 किमी की दूरी तय करती है।
-
स्लीपर क्लास का किराया 490 रुपए, थर्ड एसी इकॉनोमी 1165 रुपए, थर्ड एसी 1250 रुपए, सेकंड एसी 1755 रुपए और फर्स्ट एसी 2930 रुपए है।
-
इंदौर और दिल्ली के बीच अन्य ट्रेनों की तुलना में इस ट्रेन में भीड़ कम रहती है, जिससे यात्रियों को आसानी से कंफर्म सीट मिल जाती है।
-
ज्यादातर इंदौर-दिल्ली ट्रेनें उज्जैन मार्ग से चलती हैं, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रहती है। इस वजह से यह ट्रेन इंदौर के यात्रियों की पसंद बनी हुई है।
इंदौर-दिल्ली के बीच चलने वाली अन्य प्रमुख ट्रेनें:
इंदौर-नई दिल्ली के बीच नियमित रूप से इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी सुपरफास्ट, मालवा एक्सप्रेस और डॉ. अम्बेडकर नगर (महू)-नई दिल्ली सुपरफास्ट चलती हैं। इसके अलावा उज्जैनी-देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, इंदौर-उधमपुर, इंदौर-अमृतसर और इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी सेवा में हैं।