बबुरी: शुक्रवार शाम बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा-इलिया मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भूड़कुड़ा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
विनोद यादव (38) अपनी पत्नी नीलम यादव (35) के साथ बाइक पर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। भीषण टक्कर में विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।
पिकअप चालक फरार
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर बबुरी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। दुर्घटना में इस्तेमाल पिकअप को थाने पर कब्जे में लिया गया है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है।
परिजनों में कोहराम, ग्रामीणों में आक्रोश
हादसे की खबर सुनते ही मृतक दंपती के घर में कोहराम मच गया। परिजन और गांववासी गहरे शोक में हैं। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और मार्ग पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।