इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में कृष्णा तंवर और आयुष राठौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रेयांश राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मूल रूप से खंडवा जिले के रहने वाले थे और इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रहे थे। हादसे के समय वे किसी काम से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी सड़क पर दूर तक घिसटती चली गई।

पुलिस ने शुरू की जांच
लसूडिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वाहन बहुत तेज रफ्तार में था और ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से यह भीषण हादसा हुआ।

पहले भी सड़क हादसों ने मचाई थी सनसनी
कुछ दिन पहले 3 नवंबर को सिमरोल‑भेरु घाट इंदौर-म्हो मार्ग पर एक बस और कार गहरी खाई में गिर गई थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई और 13 लोग घायल हुए थे। मृतकों में इंदौर की दो महिलाएं और उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का एक युवक शामिल थे।

इस तरह की घटनाओं ने इंदौर में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, और पुलिस ने हादसों की जांच तेज कर दी है।