बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। इसी बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि यह नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं। राउत ने दावा किया कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर अपना ‘राष्ट्रीय एजेंडा’ लागू किया है।
राउत ने कहा कि बिहार के परिणाम 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तरह हैं, जिसमें सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना और राकांपा) को बड़ी जीत मिली थी। उन्होंने बताया कि शुरुआती रुझानों के अनुसार एनडीए 243 सीटों में से 180 से अधिक पर मजबूत बढ़त बनाए हुए था। राउत का कहना था कि भाजपा अब तक की अपनी सबसे बड़ी सीट संख्या हासिल कर सकती है।
शिवसेना नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हैरान होने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर राष्ट्रीय एजेंडा चला रहे हैं, ऐसे में अलग नतीजे की उम्मीद ही बेकार थी। यह बिल्कुल महाराष्ट्र जैसा पैटर्न है।”
साथ ही राउत ने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन, जो सत्ता में आने की उम्मीद कर रहा था, उसे 50 सीटों से भी नीचे धकेल दिया गया है। उनका कहना था कि बिहार में एनडीए की जीत ‘महाराष्ट्र पैटर्न’ की स्पष्ट नकल है।