लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए गए सवालों के बाद महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है। पवार ने कहा कि दो लोगों ने उन्हें 160 सीटों पर जीत दिलाने की बात कही और वोटों में हेरफेर की जानकारी दी।
इस बयान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे राहुल गांधी से हुई मुलाकात का नतीजा बताया। फडणवीस ने सवाल उठाया कि पवार साहब ने इतने दिनों तक चुप्पी क्यों रखी और अचानक क्यों बोले, और राहुल गांधी पर मनगढ़ंत आरोप लगाने का आरोप लगाया।
फडणवीस ने कहा कि भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते हैं और सभी जानते हैं, लेकिन जब चुनाव आयोग पूछताछ के लिए बुलाता है, तो कोई हलफनामा देने नहीं आता। उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे चुनाव आयोग के सामने अपना हलफनामा दें।
इस बीच भाजपा के पूर्व सांसद रावसाहेब दानवे ने भी शरद पवार से पूछा कि वे उन दो अधिकारियों का नाम जनता के सामने क्यों नहीं लाते जिनके बारे में उन्होंने दावा किया है। दानवे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी अभी भी विधानसभा चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं कर पा रही है और इस मुद्दे पर लगातार आरोप लगाकर महाराष्ट्र के विकास से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।