पुणे के नवले ब्रिज पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई और दस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब हुई जब दो बड़े कंटेनर ट्रक आमने-सामने टकरा गए और उनके बीच फंस गई एक कार आग की लपटों में जल गई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सतारा-मुंबई लेन पर, सेल्फी पॉइंट के पास हुआ, जो सिंघगड रोड थाना क्षेत्र में आता है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। दोनों ट्रकों में आग लगते ही आसपास अफरातफरी मच गई। हादसे में कार में फंसे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

रेस्क्यू और राहत कार्य
सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आग बुझाने के बाद घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में करीब आठ वाहन शामिल थे और कई अन्य को भी नुकसान पहुंचा। मलबा हटाने और राहत कार्य जारी हैं।

चश्मदीदों ने बताया विनाशकारी दृश्य
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि कई वाहन ब्रेक लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पीछे से आ रहे अन्य वाहनों ने भी उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ब्रिज पर करीब चार अलग-अलग जगहों पर टक्कर हुई और आसपास का ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया, जिससे लंबा जाम लग गया।

जांच और ट्रैफिक व्यवस्था
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में ट्रक के ब्रेक फेल होने की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है और लोगों से अपील की है कि तब तक इस मार्ग का उपयोग न करें, जब तक कि राहत और सफाई का काम पूरा नहीं हो जाता।