पंजाब में 43 एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय ने रविवार देर शाम को इसकी सूची जारी की है। डीजीपी गौरव यादव ने तबादलों का आदेश जारी किया है। इनमें चार आईपीएस अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तबादला सूची में आईपीएस अधिकारियों में रणधीर कुमार को एएसपी मॉडल टाउन जालंधर, दर्पण आहलुवालिया को एएसपी डेराबस्सी, जसरूप कौर बाठ एएसपी साउथ लुधियाना और आदित्य एस वारियर को एएसपी दीनानगर तैनात किया गया है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों में कुशवीर कौर को एसीपी पीबीआई क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन जालंधर, हरविंदर सिंह को डीएसपी 7वीं बटालियए पीएपी जालंधर, हरीश बहल को डीएसपी पीबीआई क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन मोगा तैनात किया गया है।
मंगल सिंह को डीएसपी पीबीआई क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन गुरदासपुर, सुखराज सिंह को एसीपी पीबीआई स्पेशल क्राइम अमृतसर और गुरशरण सिंह को डीएसपी पीबीआई एनडीपीएस-कम-नारकोटिक्स मानसा लगाया गया है। अंडर ट्रांसफर रणवीर सिंह पहले की तरह डीएसपी एसटीएफ पंजाब का प्रभार देखेंगे। कुलवंत सिंह को डीएसपी पीबीआई क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन बरनाला, रमनदीप सिंह को डीएसपी एजीटीएफ पंजाब के अलावा डीएसपी डिटेक्टिव फतेहगढ़ साहिब का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा जसप्रीत सिंह को डीएसपी हेडक्वार्टर फतेहगढ़ साहिब, नवनीत कौर गिल को डीएसपी बुढलाडा मानसा, अमरजीत सिंह को डीएसपी पीबीआई होमिसाइड एंड फॉरेंसिक्स बठिंडा तैनात किया गया है।
समीर सिंह डीएसपी ग्रामीण पठानकोट के पद पर बने रहेंगे। वहीं, राजिंदर सिंह मिन्हास भी डीएसपी धारकलां पठानकोट के पद पर सेवाएं जारी रखेंगे। इसके अतिरिक्त सुखजिंदर पाल को डीएसपी डिटेक्टिव गुरदासपुर, सतनाम सिंह को डीएसपी पीबीआई एनडीपीएस कम नारकोटिक्स, श्री मुक्तसर साहिब लगाया गया है। वरनजीत सिंह डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन फिरोजपुर होंगे।
वहीं, अश्वनी कुमार डीएसपी इंटेलिजेंस पंजाब, राजेश कुमार छिब्बर डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन मानसा, रणबीर सिंह डीएसपी पीबीआई एनडीपीएस कम नारकोटिक्स फिरोजपुर, जबकि सुरिंदर कुमार डीएसपी ट्रैफिक विंग पंजाब का प्रभार देखेंगे। इसी तरह बिक्रम सिंह डीएसपी जीआरपी पंजाब, कुलदीप सिंह डीएसपी इंटेलिजेंस पंजाब, गुरमीत सिंह डीएसपी पीबीआई क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन खन्ना, प्रभजोत कौर डीएसपी साइबर क्राइम पंजाब मोहाली और पुनीत सिंह को डीएसपी ट्रेनिंग सेंटर लाधा कोठी संगरूर लगाया गया है।
कर्मवीर सिंह को डीएसपी स्टेट क्राइम पुलिस-1 स्टेशन पंजाब मोहाली, राजन परमिंदर सिंह को डीएसपी शाहकोट जालंधर ग्रामीण, गुरप्रीत सिंह को डीएसपी ग्रामीण गुरदासपुर लगाया गया है। वहीं, सुखबिंदर सिंह बराड़ डीएसपी एसडी सिटी अबोहर, फाजिल्का के तौर पर सेवाएं जारी रखेंगे।
इसके अलावा कैलाश चंद्र डीएसपी हेडक्वार्टर फाजिल्का, गुरदीप सिंह डीएसपी एसडी जैतो फरीदकोट, अवतार सिंह डीएसपी हेडक्वार्टर श्री मुक्तसर साहिब, जरनैल सिंह डीएसपी चमकौर साहिब रोपड़, राजेश कुमार डीएसपी पीबीआई एनडीपीएस एंड नारकोटिक्स रोपड़ होंगे। वहीं जगदीश राज (अंडर ट्रांसफर) डीएसपी एसडी फिल्लौर, जालंधर ग्रामीण पर सेवाएं जारी रखेंगे। इसके अतिरिक्त जतिंदर सिंह को डीएसपी पीबीआई एनडीपीएस एंड नारकोटिक्स बठिंडा, जबकि राजेश कुमार डीएसपी एसपीयू पंजाब लगाया गया है।