555वां प्रकाश पर्व: गुरुद्वारा ननकाना साहिब के लिए जत्था रवाना

गुरुद्वारा ननकाना साहिब में गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की तरफ से सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था वीरवार को पाकिस्तान रवाना किया गया। जत्थे का नेतृत्व एसजीपीसी सदस्य गुरनाम सिंह ने किया। उनके साथ एसजीपीसी सदस्य बीबी शरणजीत कौर उप नेता के रूप में साथ गई। जत्थे के साथ एसजीपीसी के अधिकारी पलविंदर सिंह और गुरुमीत सिंह भी गए। जत्थे के रवाना होने से पहले एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह, ओएसडी सतबीर सिंह धामी, सचिव प्रताप सिंह, बलविंदर सिंह काहलवां व अन्य पदाधिकारियों ने जत्था नेताओं और श्रद्धालुओं को सिरोपे भेंट किए।

शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को सिख श्रद्धालु दुनिया में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाते हैं। गुरु साहिब के गुरुपर्व समारोह में भाग लेना सिख श्रद्धालुओं के लिए बहुत भाग्य की बात होती है। पाकिस्तान में स्थित गुरुधामों के दर्शन करने की लालसा हर सिख के दिल में होती है और जिन श्रद्धालुओं को इस बार पाक सरकार ने वीजा नहीं दिया है उनके दिलों को गहरी ठेस भी पहुंची है। पाक सरकार को सिख श्रद्धालुओं को खुले दिल से वीजा देना चाहिए। सिख तीर्थयात्रियों की बड़ी आमद को देखते हुए एसजीपीसी, पाकिस्तान गुरुद्वारा कमेटी को हर तरह की सहायता के लिए तैयार है।

763 श्रद्धालुओं को ही मिला वीजा
जत्थे के नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर जत्थे का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है। हर सिख पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने को उत्साहित रहता है और सरकार को श्रद्धालुओं को यथा संभव वीजा उपलब्ध कराना चाहिए। इस बार शिरोमणि कमेटी द्वारा भेजे गए 2244 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट में से 1481 तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान उच्चायोग ने वीजा नहीं दिया है। ऐसे में कुल 763 श्रद्धालुओं को ही वीजा मिला है।

23 नवंबर को लौटेगा जत्था
श्रद्धालुओं का यह जत्था 15 नवंबर को गुरुद्वारा ननकाना साहिब में प्रकाश गुरुपर्व समारोह में भाग लेगा। 16 नवंबर को गुरुद्वारा सच्चा सौदा, मंडी चुहड़काना (शेखूपुरा) में गुरुद्वारा ननकाना साहिब में अदरास की जाएगी। इसी तरह 17 नवंबर को तीर्थयात्री गुरुद्वारा पंजा साहिब हसन अब्दाल और 18 नवंबर को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब नरोवाल पहुंचेंगे। 19 नवंबर को जत्था गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में रुकेगा और 20 नवंबर को गुरुद्वारा रोड़ी साहिब अमानाबाद से होते हुए रात में गुरुद्वारा डेहरा साहिब लाहौर पहुंचेगा, जहां से जत्था 23 नवंबर को भारत लौट आएगा।

जत्था रवानगी के मौके पर ये रहे मौजूद
शिरोमणि कमेटी कार्यालय से जत्थे की रवानगी के मौके पर शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह, बलविंदर सिंह काहलवां, ओएसडी सतबीर सिंह धामी, उप सचिव गुरिंदर सिंह मथरेवाल, मैनेजर हरिमंदिर साहिब भगवंत सिंह धंगेरा, उप सचिव जसविंदर सिंह जस्सी, गुरचरण सिंह कुहाला, बलविंदर सिंह खैराबाद, मंजीत सिंह तलवंडी, सुपरिंटेंडेंट निशान सिंह और मलकीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here