जम्मू-कश्मीर के बडगाम में ड्यूटी के दौरान पंजाब के बरनाला जिले के ठुल्लीवाल गांव के जवान जगसीर सिंह (35) ने देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। वे सिख रेजिमेंट की मदर यूनिट 27 में नायक के पद पर तैनात थे।
सोमवार रात जब सेना की ओर से परिजनों को उनके शहीद होने की सूचना मिली, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जगसीर सिंह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और उनकी दो बहनें हैं। उन्होंने वर्ष 2015 में विवाह किया था और एक 10 वर्षीय पुत्र के पिता थे।
जगसीर सिंह ने 2012 में भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा शुरू की थी। उनकी सेवानिवृत्ति मार्च 2026 में होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपने प्राण राष्ट्र की रक्षा में न्योछावर कर दिए।
शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव ठुल्लीवाल पहुंचेगा, जहां सरकारी स्कूल परिसर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में शोक के बीच लोगों में अपने वीर सपूत पर गर्व भी झलक रहा है।