अमृतसर के थाना गेट हकीमां क्षेत्र के अंतर्गत अन्नगढ़ इलाके में शुक्रवार देर रात ज्योति स्टील फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण हुई बताई जा रही है। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और फैक्ट्री परिसर धुएं से भर गया।
स्थानीय लोगों ने प्रारंभिक प्रयासों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से फैलने लगीं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका।
इस हादसे में फैक्ट्री की मशीनें, कच्चा माल और तैयार उत्पाद पूरी तरह जलकर राख हो गए। फैक्ट्री मालिक संचित महाजन ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे फैक्ट्री बंद करने के बाद वे घर चले गए थे। देर रात दो बजकर पंद्रह मिनट पर सुरक्षा गार्ड के फोन से उन्हें आग की सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री से आग की ऊंची लपटें निकल रही थीं।
महाजन के अनुसार, इस हादसे में करीब 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।