जीरकपुर। वीआईपी रोड स्थित एक मार्ट के ट्रायल रूम में खरीदारी करने आई बीटेक की छात्रा का वीडियो बनाते हुए एक युवक रंगे हाथों पकड़ा गया। छात्रा ने खुद उसे पकड़कर मोबाइल छीना और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। छात्रा कपड़े ट्रायल कर रही थी, तभी उसने शीशे में देखा कि कोई युवक मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा है। छात्रा तुरंत बाहर आई और आरोपी का मोबाइल छीन लिया। पहले युवक ने आरोप से इनकार किया, लेकिन बाद में कहा कि वीडियो डिलीट कर देगा।
इसके बाद छात्रा ने मार्ट प्रबंधन और परिजनों को जानकारी दी और 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने आरोपी दिलजीत सिंह को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। थाना जीरकपुर पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।