पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर बैकफुट पर आ गई है। आप सरकार की तरफ से लैंड पूलिंग पॉलिसी को वापस लेने का फैसला लिया गया है। पॉलिसी को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर था। वहीं पंजाब के किसान भी इस पॉलिसी का लगातार विरोध कर रहे थे। वहीं लैंड पूलिंग को लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने भी अगले आदेश तक रोक लगा दी थी। वहीं अब सरकार ने पॉलिसी को वापस ले लिया है।