पंजाब के पटियाला जिले के सनौर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा दुष्कर्म के मामले में आरोपी हैं और अब उनके विदेश भागने की पुष्टि हुई है। सूत्रों के अनुसार, पठानमाजरा भारत छोड़कर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं, जबकि पंजाब पुलिस पिछले दो महीने से उनकी तलाश में जुटी थी।

ऑस्ट्रेलिया से दिया इंटरव्यू, भगवंत मान सरकार पर लगाए आरोप
ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पठानमाजरा ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया है, जिसका वीडियो 7 नवंबर को सोशल मीडिया पर साझा किया गया। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज केस को “झूठा और राजनीतिक साजिश” करार देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेतृत्व पर तीखे हमले किए।
पठानमाजरा ने कहा, “भगवंत मान का पंजाब के असली मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ अरविंद केजरीवाल के निर्देशों पर काम करते हैं। सरकार में विधायकों की कोई अहमियत नहीं बची, इसलिए मेरी आवाज दबाने के लिए यह साजिश रची गई।”

दो महीने से लापता, पुलिस तलाश में नाकाम
दुष्कर्म के इस मामले में विधायक पठानमाजरा लगभग दो महीने से फरार हैं। उनके खिलाफ दो महीने पहले पटियाला के थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया गया था। पुलिस टीम जब उनकी गिरफ्तारी के लिए हरियाणा के करनाल जिले के डबरी गांव पहुंची, तो पठानमाजरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

अब जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस
पंजाब पुलिस ने अब पठानमाजरा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि इंटरपोल के जरिए उनकी गिरफ्तारी संभव हो सके।
इस बीच, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर वकील मोहन जैन ने कहा कि जब तक पठानमाजरा को अदालत से कोई सजा नहीं होती, तब तक उनकी विधायक सदस्यता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पठानमाजरा के फरार होने और ऑस्ट्रेलिया से सरकार पर किए गए हमलों ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्ष अब भगवंत मान सरकार पर लापरवाही और आरोपी को बचाने के आरोप लगा रहा है।