पठानकोट बॉर्डर पर अलर्ट: सीमा पर दिखी संदिग्ध उड़ती वस्तु

पंजाब के पठानकोट स्थित भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर संदिग्ध उड़ती हुई वस्तु को देखा गया है। हालांकि सेना के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसपर फायरिंग की। यह घटना उस दिन घटी, जिस दिन पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पठानकोट के बॉर्डर एरिया के दौरे पर थे। शुक्रवार को राज्यपाल ने पठानकोट के बॉर्डर एरिया का दौर किया था। वहीं, शाम को भारत-पाक सीमा में सेना की यूनिट 121बी एन/बीओपी ताश पतन निकट एक संदिग्ध वस्तु के उड़ते देख जवानों ने फायरिंग की। इसके बाद शनिवार सुबह सुरक्षा एजेंसियां ने भारत पाक सीमा के निकट सर्च ऑपरेशन चलाते हुए क्षेत्र का चप्पा-चप्पा खंगाला है।

जानकारी मुताबिक संदिग्ध वस्तु फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की तरह आवाज कर रही थी। उक्त संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की भारत पाक सीमा की इंटरनेशनल बॉर्डर से दूरी लगभग 80 मीटर, बीएसएफ वाढ से दूरी लगभग 80 मीटर, बीओपी ताश पतन से दूरी लगभग 1200 मीटर और पाकिस्तान चेक पोस्ट ओपी न्यू अजनाला 6 विंग सियार से दूरी लगभग 800 मीटर थी। 

यह घटना गत देर रात की है जब बीएसएफ के जवानों को सूचना मिली के पाकिस्तान से भारत की तरफ एक उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु की आवाज आईबी बीपी नंबर 10/17 को पार करके भारत की तरफ आ रही है। इसके बाद सेना के जवानों ने 10 राउंड फायरिंग करते हुए उक्त दिशा की तरफ दो इलू बम भी दागे। जिसके बाद आवाज बंद हो गई। 

बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को भी पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन ने सीमा में घुसने की कोशिश की थी। सीमा पार से आए ड्रोन को सेना के जवानों ने मार गिराया था। इसके बाद ड्रोन के कब्जे में लेकर जांच की थी। वहीं एक बार फिर ऐसी घटना होने से सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले दरिया के किनारे पाकिस्तानी नाव भी मिली थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here