अमृतसर: बहन से मिलने जा रहे युवक की पीट कर हत्या, पुरानी रंजिश में की वारदात

ब्यास के गांव सठियाला में एक युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सनी सिंह निवासी गांव सठियाला ने पुलिस को बताया है कि गत दिवस वह और उनका भाई हरप्रीत सिंह बाइक पर अपनी बहन कमलप्रीत कौर से मिलने खडूर साहिब जा रहे थे। 

रास्ते में विशाल दीप सिंह उर्फ साजन सेठी, करण सिंह, आकाशदीप सिंह, कुक्कू और विजय निवासी गांव शेरो खड़े थे। आरोपियों के पास बेसबाॅल बैट थे। आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भाग गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके भाई को पकड़ लिया और बुरी तरह से पीट-पीट कर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने अपने भाई को इलाज के लिए बाबा बकाला साहिब के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

देर रात उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है। थाना ब्यास की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। 

पीड़ित के अनुसार, चार अक्तूबर को उनके भाई और चाचा के बेटे के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में विशाल दीप सिंह और आकाशदीप सिंह के पिता गुरमेज सिंह को काफी चोट लगी थी । इस संबंध में 14 अक्तूबर को केस दर्ज किया गया था। इसी बात का बदला लेने के लिए उनके भाई की हत्या की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here