अमृतसर जिले में वोट डालने के प्रति उत्साह शहरियों से अधिक ग्रामीणों ने दिखाया है। जिले में सबसे अधिक वोट अजनाला हलके में डले। यहां 76.1% वोट डाली गई है। दूसरी सर्वाधिक वोट मजीठा में 70.2% डली और तीसरे नंबर पर हलका 68.8% के साथ राजासांसी रहा है। वहीं शहरी एरिया में सबसे अधिक वोट अमृतसर ईस्ट में ही डली है, जो 63.3% थी।
कम वोटिंग खतरे की घंटी
एवरेज से कम और अधिक वोटिंग का होना मौजूदा विधायकों के लिए खतरा माना जाता है। वहीं अमृतसर में इस बार पूरे पंजाब से कम वोटिंग हुई है। अमृतसर ईस्ट में वोटिंग 63.36% दर्ज की गई है, जो नवजोत सिंह सिद्धू के लिए थोड़ी राहत है। लेकिन अमृतसर साउथ में कम वोटिंग अच्छे संकेत नहीं दे रहे। इसी तरह अमृतसर वेस्ट व सेंटर में वोटिंग क्रमश: 54.4% व 55.2% दर्ज की गई है।
40 जगहों पर वीवीपैड मशीनों में आई दिक्कत
अमृतसर में बने पोलिंग स्टेशनों में 40 के करीब जगहों पर पूरा दिन में मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली। लेकिन उन्हें जल्द ही ठीक भी कर दिया गया। इनमें से अधिकतर में ईवीएम मशीन के साथ अटैच की गई वीवी पैड में दिक्कत थी।
22 शिकयतें पहुंची आयोग के पास
अमृतसर में रविवार वोटिंग के दिन पूरे जिले में 22 शिकायतें चुनाव आयोग के पास पहुंची। जिनमें से 11 सही पाई गई। जिनका निपटारा 100 मिनट के अंदर-अंदर कर दिया गया। इनमें से अधिकतर शिकायतें पोलिंग स्टेशनों के पास लगे बैनर आदि को लेकर थी।
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शाम 6 बजे बूथ के मुख्य दरवाजों को बंद कर दिया गया। इसके बाद बाहर से किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन अंदर दाखिल हो चुके वोटरों को समय दिया गया। अमृतसर में फाइनल वोटिंग 62.68% दर्ज की गई है, जो पिछले साल के मुकाबले कम है। कम वोटिंग मौजूदा विधायकों के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है।
डिलीट वोट से परेशान हुए लोग
इस साल कई लोग डिलीट वोट से परेशान रहे। लोगों के नाम वोटिंग लिस्ट में थे, लेकिन उस पर डिलीट की मोहर लग चुकी थी और उन्हें वोट ना डालने दिया गया। ऑफिसर कॉलोनी से माल रोड स्कूल में पहुंची सोनिया गिल ने बताया कि उनकी वोट डिलीट हो चुकी है। उनके पति रजेश गिल की वोट भी डिलीट हो चुकी है। वह हैरान थे कि हर बार वह वोट डालते हैं, लेकिन इस बार उनकी वोट को डिलीट कर दिया गया। वहीं अमृतसर ईस्ट के बूथ नंबर 48 चमन लाल की वोट पर भी डिलीट कर दी गई।

सबसे पहला वोट सोहना मोहना के नाम
अमृतसर में सबसे पहला वोट सोहना मोहना ने डाला। उन्होंने यह वोट मानावाला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 101 नंबर बूथ में डाला। सोहना-मोहना स्पेशल बच्चे हैं। जिनका शरीर एक है, लेकिन उसमें दो जान हैं।
सिद्धू और मजीठिया का आमना सामना
अमृतसर में सबसे अधिक चर्चा पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया का आमना-सामना था। नवजोत सिंह सिद्धू सुबह वेरका स्थित लड़कों के स्कूल में पहुंचे थे और मजीठिया वहां से बाहर निकल रहे थे। दोनों ने हाथ जोड़ एक दूसरे का अभिवादन किया और चले गए।
विधायक के बेटे को पीटा
अमृतसर की एक चर्चित सीट पर विधायक के बेटे को पीटने की जानकारी मिली है। कांग्रेसी विधायक का बेटा बूथों पर जांच के लिए गया था, इसी दौरान उसका सामना अकाली दल के समर्थकों से हो गया। किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और बात झगड़े तक पहुंच गई। फिलहाल विधायक ने इसकी कोई शिकायत चुनाव आयोग में नहीं की।