पंजाब के अमृतसर में एक कार चालक को रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रोका, लेकिन चालक ने पुलिस को चुनौती दी। उसने दावा किया, “मैं विधायक जीवन जोत कौर का पति मनजिंदर पाल सिंह हूं,” और अपनी गलती स्वीकार करने से इंकार कर दिया।
घटना तब हुई जब सड़क पर जाम की वजह से पुलिस ट्रैफिक नियंत्रण कर रही थी। इसी दौरान विधायक के पति ने अपनी कार मैट्रो बस कॉरिडोर में गलत दिशा में ले जा दी। पुलिस ने उन्हें वहीं खड़ा होने और कार मालिक को बुलाने के लिए कहा। इसके बाद चालक और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक ने पहले मोबाइल स्क्रोल किया और बाद में स्वयं वीडियो बनाने लगा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए, जबकि लोग घटना की निंदा कर रहे हैं।
अंततः पुलिस और चालक के बीच लंबे विवाद के बाद मामला शांत हुआ और चालक की कार को सुरक्षित निकाल दिया गया।